बेगूसराय में बरौनी- लखनऊ ट्रेन सं-15203 में टीटी की दबंगई सामने आई है। टीटी ने अपना आपा खोकर बे टिकट यात्री की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15203 में टीटी टिकट चेक रहा था इस दौरान बे टिकट सफर कर रहे यात्री टीटी से उलझ गया। जिसके बाद टीटी ने अपना आपा खो दिया और यात्री की जमकर पिटाई कर दी, इस दौरान यात्रा कर रहे यात्री ने इसका वीडियो बना लिया, और उसे वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद टीटी की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि हमारे चैनल इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है लेकिन सूत्रों की माने तो वीडियो बरौनी जंक्शन का बताया जा रहा है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided