बिहार की राजधानी पटना में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां सिर्फ ढाई महीने की नवजात की गला घोंटकर ह’त्या करने का मामला सामने आया है। मामला पटना के कदमकुआं इलाके का है। यहां एक बच्ची गायब मिली तो घर वालों ने ढूंढ़ना शुरू किया। लेकिन देर तक नहीं मिली। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल था। बाद में जब बच्ची मिली, तो उसकी हालत देखकर सब सन्न रह गए। दरअसल, उसी घर के किचन में एक खाली डब्बे में बच्ची को अंदर घुसा दिया गया था। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided