भभुआ के अधौरा थाना क्षेत्र के बभनी कला गांव में तेज बारिश और चमक-गर्ज के बीच हुए वज्रपात में तीन किशोर बुरी तरह प्रभावित हुए। इस हादसे में छविनाथ यादव की पुत्री सोनम कुमारी (12 वर्ष) और उसकी बहन सुनीता कुमारी (8 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि उनके चचेरे भाई कमलेश यादव (17 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों किशोर लेवा गांव के गूलहडा में भैंस चरा रहे थे। तेज बारिश से बचने के लिए वे एक अकेले महुआ के पेड़ के नीचे शरण ले ली थी। तभी अचानक तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ और तीनों किशोर इसकी चपेट में आ गए। कमलेश और सोनम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गई।
ग्रामीणों ने तुरंत घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल वह खतरे से बाहर बताई जा रही है। मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। दोनों परिवार बेहद गरीब हैं और पशुपालन करके अपना जीवन यापन करते हैं। सोनम अपनी माता-पिता की सबसे बड़ी संतान थी।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया। थानाप्रभारी निर्मल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।