बिहार के कैमूर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद राहगीरों व ग्रामीणों की वहां भीड़ लग गई। वहीं मौके की नजाकत देख ट्रैक्टर चालक वाहन को छोड़कर भागने में सफल रहा। घटना की सूचना नजदीकी थाने के पुलिस को दी गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। । मृतक युवकों की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के मोकरी गांव निवासी श्रीनिवास राम के 20 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश और सुरेंद्र राम के 23 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार के रूप में हुई है।
‘जो शून्य पर सिमटने वाले हैं वह दूसरे की भविष्यवाणी कर रहे’, तेजस्वी के बयान पर बोले शाहनवाज हुसैन
मामले को लेकर कहा जा रहा है कि दो दोस्त बाइक से कहीं जा रहे थे तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद मौके से ड्राइवर फरार हो गया। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा दोनों युवकों को आनन-फानन में इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।