कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां छठ घाट बनाने के दौरान नदी में डूबने से दो नाबालिग की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को नदी से बाहर निकाल कर कागजी प्रक्रिया में जुट गई। हालांकि इसके बाद मृतक के परिजनों ने दोनो शवों का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया जिसका लिखित आवेदन दे दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृतक दुर्गावती प्रखंड के दहियांव गांव के रहने वाले संदीप चौबे के 17 वर्षीय पुत्र आनंद चौबे एवं नीरज चौबे के 17 वर्षीय पुत्र अमन चौबे बताए जाते हैं। दोनों नाबालिग छठ घाट बनाने के लिए दुर्गावती नदी के किनारे गए हुए थे, जहां घाट के निर्माण के बाद नहाने के लिए नदी में चले गए।
दीघा से कलेक्टोरेट घाट तक DM-SSP ने किया निरीक्षण, छठ पूजा को लेकर तैयारियों का लिया जायजा
दोनों को तैरना नहीं आता था। इसी दौरान दोनों नाबालिग की नदी में डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंचे दुर्गावती थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से दोनों नाबालिग को नदी से बाहर निकाला गया और दुर्गावती पीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।