पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नेपाल बॉर्डर से 41 लाख के गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से अलग-अलग पैकेट में रखें 41 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। दोनों तस्कर नेपाल से खेप के रास्ते गांजा लेकर बिहार पहुंचे थे। गिरफ्तार तस्करों की पहचान गोपालपुर के जितेंद्र महतो और मझौलिया के शेख रइस के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के मैनपुर गांव के समीप नेपाल से गांजा की खेप आ रही है। इसके बाद गठित पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने खुलासा किया है कि नेपाल से बड़े पैमाने पर गांजा की खेप महानगरों तक पहुंचाई जा रही है।
Tejashwi In Supaul: इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो 500 रुपए होंगे सिलेंडर, महिलाओं को मिलेगा लाखों रुपए