आज यानि 2 अक्टूबर को बिहार सरकार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने अचानक इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा सीएम नीतीश कुमार को नहीं बल्कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भेजा है। मंत्री बनने के बाद से ही वो अपने बयानों के कारण सुर्ख़ियों में बने हुए थे। वो अपने विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर खुल कर बोलते दिख रहे थे। सीएम नीतीश के ऊपर भी सवाल खड़ा कर रहे थे। फिलहाल इस्तीफे को लेकर सुधाकर सिंह का कोई बयान सामने नहीं आया है। उनके पिता व राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मीडिया को इस्तीफे की जानकारी दी है। इसके बाद से बीजेपी को बैठे-बिठाए नीतीश सरकार पर तंज कसने का मौका मिल गया है। बीजेपी के नेता जमकर नीतीश सरकार की चुटकी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूसरा विकेट गिर गया है।
ये भी पढ़े: बिहार सरकार के मंत्री सुधाकर सिंह ने दिया इस्तीफा
“जगदा बाबु बनाम नीतीश कुमार की होगी लड़ाई”
सुशील मोदी ने कहा कि दो दिन पहले जगदा बाबु( जगदानंद सिंह ) ने जो बयान दिया था कि 2023 में तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे और नीतीश बिहार छोड़ कर दिल्ली की राजनीति में जाएंगे। कहीं ना कहीं जगदा बाबु को पाने इस बेन की कीमत बेटे के बलिदान के रूप में चुकानी पड़ी। उन्होंने कहा कि अब ये लड़ाई जगदा बाबु बनाम नीतीश कुमार की लड़ाई में परिवर्तित हो जाएगी। कृषि रोड मैप समाप्त करने और बाजार समिति को फिर से स्थापित करने के पक्ष में हैं। अब देखना होगा की कौन झुकता है। सुशील मोदी ने कहा कि दो विकेट तो गिर चुके हैं अगला विकेट जगदा बाबु का भी हो सकता है।
दूसरे ओवर में गिरा दूसरा विकेट गिरा- सुशील मोदी
मंत्री सुधाकर सिंह के इस्तीफे पर बीजेपी की तरफ से सबसे प्रतिक्रिया राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने दी है। उन्होंने कहा कि दूसरे ओवर यानी 2 माह के भीतर दूसरा विकेट गिर गया। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अभी नीतीश कुमार की और फ़ज़ीहत होना बाक़ी है। बता दें इससे पहले नीतीश कैबिनेट में मंत्री कार्तिकेय सिंह ने इस्तीफा दिया था। कुल मिलकर 2 मंत्री अबतक इस्तीफा दे चुके हैं। 2 विकेटों के जरिए सुशील मोदी इशारा इन्ही दो मंत्रियों की तरफ है। वही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि अगस्त महीने में यूरिया का लूट हो रही थी जिसको लेकर सुधाकर सिंह ने आवाज उठाई थी। नीतीश सरकार में अफसरशाही का बोलबाला है। इसलिए नीतीश कुमार ये कभी भी नहीं चाहेंगे कि कोई अफसरों के खिलाफ बोले।