बीते कुछ समय से पटना आने वाली फ्लाइट में मारपीट और छेड़खानी के काफी मामले सामने आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही पटना आ रही एक फ्लाइट में मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इसी कड़ी में मारपीट और छेड़खानी का एक और नया मामला आमने आया है। दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट में शराब के नशे में धुत तीन यात्रियों ने एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी और पायलट के साथ मारपीट की। हालांकि फ्लाइट लैंड होने के बाद इनमें से दो यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि एक यात्री फरार होने में कमयाब रहा।
अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़, हजारों लीटर शराब बरामद
एयर होस्टेस से छेड़खानी और पायलट से मारपीट
दरअसल इंडिगो की फ्लाइट 6E-6383 ने दिल्ली से पटना के लिए उड़ान भरी। जिसके बाद दिल्ली से ही इस फ्लाइट में सवार तीन यात्रियों ने फ्लाइट के उड़न भरते ही हंगामा करना शुरू कर दिया। तीनों शराब के नशे में पूरी तरह धुत थे। हंगामा कर रहे तीनों यात्रियों को जब एयर होस्टेस ने समझाने की कोशिश कि तब वे तीनों एयर होस्टेस से ही बदसलूकी और छेड़खानी करने लगे। वे लोग यहीं नहीं रुके उन्होंने प्लेन के पायलट से भी मारपीट की। बता दें कि ये पूरी घटना कल देर रात की है।
दो गिरफ्तार एक फरार
जिन तीन यात्रियों ने एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी और पायलट के साथ मारपीट की वो बिहार के ही रहने वाले हैं। जिसमें पहले का नाम रोहित कुमार दूसरे का नाम नितिन कुमार का तीसरे का नाम पिंटू कुमार है। फ्लाइट में चढ़ने के बाद से ही तीनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया था। बाकि यात्रियों की शिकायत के बाद उन्हें समझाने पहुंची एयर होस्टेस से तीनों छेड़खानी करने लगे। फिर बाद में पायलट से भी मारपीट करने किया।
पायलट ने इसकी जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी और सीआईएसफ को दी। जिसके बाद इनके पटना पहुंचते ही उन्हें एयरपोर्ट पर निकलने से रोका गया। सवाल किए जाने पर वे खुद को बिहार की एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का खास आदमी बताने लगे। जिसके बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि इस बीच तीसरा साथी पिंटू मौका ताड़ कर वहां से फरार हो गया।