बिहार में यूजीसी नेट की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अहम खबर है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को परीक्षा से संबंधित अधिसूचना जारी की है। साथ ही आवेदन करने का लास्ट डेट भी बताया है। साथ ही किस भाषा और किन सबजेक्ट से सवाल पूछे जाएंगे इस बात की भी जानकारी दी है। बता दें कि परीक्षा के लिए राज्य के 14 शहरों में केंद्र बनाए जाएंगे।
इस संबंध में वरीय निदेशक परीक्षा डॉ. साधना पराशर ने बताया कि स्नातक कोर्स में नामांकन के लिए सीयूईटी यूजी का आयोजन किया जा रहा है। जहां केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित देश के प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थानों में यह आयोजन किया जा रहा है। इसमें शामिल होने वाले छात्र 26 मार्च तक आवेदन दे सकते है। आवेदन में त्रुटि होने की स्थिति में सुधार के लिए लिंक 28 व 29 मार्च को वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 15 से 31 मई के बीच होगी। जिसके लिए राज्य के 14 शहरों में केंद्र बनाए जाएंगे। प्रवेश पत्र मई के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी सहित 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। परीक्षा होने वाले शहरों की जानकारी अभ्यर्थियों को 30 अप्रैल से दी जाएगी। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र वाले शहरों के लिए अधिकतम चार विकल्प दे सकते हैं।
एनटीए के अनुसार, इस बार 33 भाषा और 27 विषयों से संबंधित 50-50 प्रश्न होंगे। इसमें से 40 का जवाब देना होगा। वहीं, जनरल टेस्ट में 60 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें से 50 का जवाब देना होगा। अभ्यर्थी अधिकतम छह विषयों की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। मैथेमैटिक्स, अप्लाइड मैथेमैटिक्स, अकाउंटेंसी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, इकोनामिक्स, कंप्यूटर साइंस और जनरल टेस्ट 60-60 मिनट को होगा। वहीं, अन्य परीक्षाओं की अवधि 45 मिनट निर्धारित हैं।