बिहार के नवादा में आज सुबह-सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक अनियंत्रित ट्रक ने चार मजदूर को रौंद डाला। इस दर्दनाक हादसे 3 मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। वही एक गंभीर रूप घायल मजदूर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शहर के शोभमंदिर के समीप घटी है। विरोध में ग्रामीणों ने नवादा – गया सड़क को जाम कर दिया है। वही घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस पहुंची है और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने की कोशिश कर रही है।
मजदूरी के लिए सब्जी बाजार जाते वक्त हादसा
मिली जानकारी के अनुसार करीब 3 बजे चारों मजूदरी के लिए सब्जी बाजार जा रहा था। तभी गया की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक चारों मजदूरों को रौंदते हुए आगे निकल गई। ग्रामीणों ने बताया कि ये मजदूर प्रतिदिन मजदूरी के सब्जी बाजार जाता था जहां वाहनों से सब्जी उतारने चढ़ाने का काम करते थे। चारों मजदूर एक ही गाँव के केवट नगर बताए जा रहे हैं। जिसमें से तीन की मौत हो गई जबकि एक अभी इलाजरत है। मृतकों की पहचान प्रह्लाद कुमार (17 साल), पिता रामबाबू चौहान, समीर कुमार (26 साल), पिता समीर कुमार, आकाश कुमार (15 साल), पिता श्रीकांत चौहान के रूप में की गई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।