पटना से बक्सर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग NH 922 पर गुरुवार की सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। लेवाड गांव और नया भोजपुर थाना के बीच एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर रेलिंग से टकरा गया और फिर पुलिया के नीचे जा गिरा। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि उसका खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया।
चालक की पहचान:
मृतक ट्रक चालक की पहचान लक्ष्मण यादव, ग्राम मझवारी, थाना सिमरी के रहने वाले के रूप में हुई है।
दुर्घटना कैसे हुई?
सूत्रों के मुताबिक ट्रक ब्रह्मपुर से डुमरांव की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि चालक को शायद झपकी आ गई थी, जिसकी वजह से ट्रक अनियंत्रित हो गया और यह हादसा हो गया।
पुलिस कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही नया भोजपुर चौकी प्रभारी नीतीश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसा स्थल पर पुराने एनएच पर काव नदी का पुल है, वहीं से ट्रक नीचे नदी में जा गिरा। शव को निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। वहीं घायल खलासी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उसकी हालत खतरे से बाहर है।
सड़क सुरक्षा पर जोर:
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा के पालन को लेकर सवाल खड़े करता है। तेज रफ्तार और नींद की कमी जैसे कारणों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है