गोपालगंज से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहाँ दूसरे की चिता में जलने से एक शख्स की मौ’त हो गयी। दरअसल, यह पूरा मामला गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर दाहा पुल के समीप का बताया जा रहा है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि वृत बेलवा गांव निवासी वकील प्रसाद अपने भतीजे शिव कुमार के साथ गुरुवार की देर शाम उत्तर प्रदेश के तमकुही इलाके से दवा लेकर बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान दाहा पुल के समीप सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वकील प्रसाद पुल की टूटी रेलिंग से नीचे जल रही चिता पर जा गिरे। चिता की तेज़ लपटों के कारण लोग काफी दूर हट गए थे। ऐसे में आसपास में किसी के नहीं रहने के कारण, उन्हें जल्दी से कोई हटा नहीं पाया और उनके शरीर का आधा से अधिक हिस्सा जल गया। हालांकि, कुछ लोगों की नजरे जब उन पर पड़ी तो किसी तरह से उन्हें चिता से बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गयी। वहीँ, उनका भतीजा चिता के नजदीक जा गिरा, जिसे काफी गंभीर चोट आई है।
पुलिस ने तत्काल वकील प्रसाद को गोपालगंज सदर अस्पताल भर्ती कराया, जहाँ उनकी मौ’त हो गई। वहीँ घायल भतीजे को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।