बीते रात को केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे अपने काफिले के साथ बक्सर से पटना आ रहे थे। इस दौरान उनका काफिला सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया हो था। घटना के दौरान दुर्घटना ग्रस्त वाहन के पीछे ही मंत्री के इनोवा वाहन थी, चालक के सूझबूझ से मंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस दुर्घटना में दो महिला एवं पांच पुलिस जवान भी बुरी तरह से घायल हो गए है। जिनका इलाज फिलहाल एम्स पटना में चल रहा है। इधर पटना पहुँचने के बाद आज केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने प्रेस कांफ्रेस किया। प्रेस कांफ्रेस के दौरान बक्सर आंदोलन मे शामिल भाजपा के नेता परशु राम चतुर्वेदी के निधन की खबर सुन वो फूट-फूट कर रोने लगे। साथ ही उन्होंने अपने एक्सीडेंट ले पीछे साजिश होने की बात भी कही। वो बार- बार एक ही बात दोहरा रहे थे कि आज बहुत दुखी हूँ।
शिक्षा मंत्री पर तेजस्वी का गोलमटोल जवाब, JDU की उम्मीद पर फिरा पानी
खुद पर हुई पत्थरबाजी के बारे में भी बोले अश्विनी चौबे
केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि कल जो मेरा एक्सीडेंट हुआ उसके पीछे साजिश रची गई, बीच रोड पर गड्ढा खोल रखा था। मेरे साथ चल रहा काफिला पलट के कुछ पुलिस के जवान घायल हुए। भगवान की कृपा से किसी तरह मैं बच गया। वही बक्सर के चौसा में हुए कांड को लेकर उन्होंने कहा कि बक्सर के चौसा में जिस तरीके से किसानों को पीटा गया जिसे लेकर मैं 24 घंटे उपवास पर बैठा था । जब मैं रामचरितमानस का पाठ कर रहा था तब कुछ गुंडे पहुंचते हैं और मुझ पर पत्थर फेंका गया पर लोकल पुलिस चुपचाप तमाशा देखती रही।
अगर मेरे बॉडीगार्ड नहीं रहते तो वहां कुछ भी हो सकता था। लेकिन इसे लेकर सरकार पूरी तरीके से शांत बैठी हुई है। उन्होंने आगे बक्सर में हमले के बाद मैंने क्सर के डीएम और एसपी और फिर बाद में डीजीपी को भी इसकी सुचना दी। मेरे बॉडीगार्ड हामला करने वाले गुंडों को लेकर लोकल थाने में भी गए थे। तीन गुंडों को पकड़ कर थाने ले जाया गया था पर कुछ दबंग लोग उनको वहां से छुड़ा कर ले गए। वही डीएसपी कह रहे हैं कि मंत्री अपना काम कर रहे थे तो यह लोग अपना काम कर रहे थे।
“मेरी हत्या करना चाहते हैं सत्ता के पोषित गुंडे“
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल करते हुए केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार बताए कि मेरे साथ जो घटना हुई है अभी तक कोई भी अपराधी क्यों नहीं पकड़ा गया? जो भी पकड़ा गया उसे छोड़ क्यों दिया गया? उन्होंने कहा कि मैं केन्द्रीय मंत्री हूँ पर मेरे प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया, जब मैं उपवास पर बैठा था तो कोई भी पदाधिकारी मेरा हाल-चाल पूछने के लिए नहीं पहुंचा। सत्ता के पोषित गुंडे मेरी हत्या कराना चाहते हैं पर बिहार की जनता के आशीर्वाद से मैं यहां पहुंचा हूं।
उन्होंने आगे कहा कि बक्सर के किसानों को जिस तरीके से सरकार बेरहमी से पीटती रही अगर उस अधिकारी पर कार्यवाही नहीं होगी तो इसके लिए मैं फिर से आवाज उठाऊंगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि उस अधिकारी पर जल्द से जल्द FIR हो और उस पर स्पीडी ट्रायल मुकदमा चले।
अश्विनी चौबे का उपवास वाला प्लान
केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि मैं 30 जनवरी से महात्मा गांधी के कर्म स्थली से नीतीश कुमार उर्फ ‘समस्या कुमार जी’ के विरोध में जहां-जहां वो समाधान करने गए हैं मैं वहां-वहां जाऊंगा और मौन उपवास रखूंगा। जहां-जहां मुख्यमंत्री ने जाकर के लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया है वहां-वहां मैं जाऊंगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा मैं दरभंगा में जाकर के उपवास करूंगा। अश्विनी चौबे ने कहा कि मैं नीतीश कुमार को छोड़ने वाला नहीं हूं और ना ही उनसे डरने वाला हूँ।