गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बिहार आये हुए हैं। अमित शाह एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गये। बिहार में लोकसभा चुनाव प्रचार को बेगूसराय आये अमित शाह का हेलीकॉप्टर अचानक से अनियंत्रित हो गया। जैसे ही अमित शाह अपने हेलीकॉप्टर पर सवार होकर अपने आगे की यात्रा पर निकले उनका हेलीकॉप्टर हवा में अजीब तरीके से झूलने लगा।
LJP R प्रत्याशी वीणा देवी ने किया नामांकन… कहा- जीत के बाद अधूरे कार्य करूंगी पूरा
हेलीकॉप्टर का बैलेंस बिगड़ा
कहा जा रहा है कि हेलीकॉप्टर के उड़ान भरते ही तेज हवा के कारण उसका बैलेंस बिगड़ गया। इस वजह से कुछ सेकंड तक हवा में ही हेलीकॉप्टर अजीब तरीके से झूलता रहा। हालाँकि पायलट की सूझबूझ से उसे तुरंत संभाला गया और हेलीकॉप्टर ने आगे के लिए उड़ान भर ली। बेगूसराय में भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह के चुनाव प्रचार के लिए अमित शाह आये थे। इससे पहले उन्होंने झंझारपुर में चुनावी सभा की थी।
गोपालगंज, पाटलीपुत्र,महाराजगंज समेत बिहार के 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को बेगूसराय और झंझारपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। शाह करीब 3 घंटे बिहार में रहे। बेगूसराय में शाह ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि बिहार से जब से चारा चोरने वालों की सरकार गई है, विकास हो रहा है। शाह ने कहा कि इन लोगों की सरकार बन गई तो शरिया कानून लागू कर देंगे।