केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान हुई दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की खबर हृदय विदारक और दिल को झकझोर देने वाली है।
गौरतलब है कि हाथरस के रतिभानपुर में भोले बाबा के सत्संग के समापन के दौरान मची भगदड़ में कई जानें चली गईं। भगदड़ में कुछ और लोगों के दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है। इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए श्री मांझी ने कहा कि मृतकों को प्रभु अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवारजनों को इस कठिन समय में सहनशक्ति प्रदान करें। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।
Hathras भगदड़ : आयोजकों के खिलाफ दर्ज हुई FIR, ‘भोले बाबा’ का नाम नहीं… जानिए सारा घटनाक्रम
बताया जा रहा है कि एटा के मेडिकल कॉलेज में अब तक 27 लोगों के शव आ चुके हैं। मरने वालों में 25 महिलाएं और दो युवक हैं। अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है, क्योंकि लगातार घायलों को अस्पताल लाया जा रहा है। सत्संग में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। सत्संग समाप्त होते ही लोग, वहां से निकलने की जल्दीबाजी करने लगे, जिससे भगदड़ मच गई और लोग एक दूसरे पर गिरते चले गए।