दो राज्यों (हरियाणा और जम्मू-कश्मीर) के नतीजे आने पर केन्द्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि कांग्रेस अपनी हार स्वीकार करें या ना करें। उनके स्वभाव में है कि जब वह हारती है तो बहाना ढूंढती है। कभी चुनाव आयोग पर अविश्वास जताती है, कभी जनता पर अविश्वास जताती है। राहुल गांधी का पाकिस्तान और चीन के साथ शुरू से मिलना, प्रधानमंत्री को अपमानित करना, विकास से कोई मतलब नहीं.. इन सब बातों का हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब दिया है। हरियाणा की जनता ने देशभक्ति को चुना है।
पटना के इस्कॉन मंदिर में होता है नाबालिग बच्चों का शोषण…. तेजप्रताप यादव ने लगाये गंभीर आरोप
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बहुत ही बढ़िया नतीजा आया है हरियाणा में। भारतीय जनता पार्टी की तीसरी बार सरकार बनी है। देश के साथ हरियाणा की जनता ने भी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास की बहती हुई गंगा पर फिर भरोसा जताया है। हमारे प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व पर, उनकी निष्ठा पर और दिन-रात परिश्रम की पराकाष्ठा, जो इस देशवासियों के लिए करते हैं, लोगों के लिए करते हैं, गरीब, युवा, महिलाओं और किसानों के लिए करते हैं, उसका परिणाम है कि हरियाणा में तीसरी बार प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनी है। जम्मू कश्मीर में भी सबसे ज्यादा मत प्रतिशत भारतीय जनता पार्टी को मिला है। दोनों जगह हरियाणा और जम्मू कश्मीर की जनता ने जो भाजपा को आशीर्वाद दिया है, उनको बहुत-बहुत अभिनंदन और आभार।
JDU का तंज- RJD की वजह से हरियाणा में हारी कांग्रेस… चिराग ने कहा- जनता ने विपक्ष को करारा जवाब दिया
बता दें कि बीजेपी ने हरियाणा में अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 सीटों पर जीत हासिल की, जो 2014 की तुलना में एक अधिक है। बीते मंगलवार को घोषित नतीजों में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को 37 और इनेलो को दो सीटें मिलीं। वहीं तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत का परचम लहराया।
प्रशांत किशोर ने बताया जन सुराज में कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन
तेजस्वी यादव ने बांग्ला विवाद को लेकर के कहा है कि हम कोर्ट तक जाएंगे किसी को नहीं छोड़ेंगे। इस पर नित्यानंद राय ने कहा कि आरजेडी का घोटालों और भ्रष्टाचार का इतिहास रहा है। एक घोटाले को उठाकर देखिए, चाहे वह चारा घोटाला हो, वर्दी घोटाला हो, अलकतरा घोटाला हो, दूध घोटाला हो, सारे घोटाले का इतिहास है। उनसे अच्छा काम नहीं हो सकता है, वह अपने इस विचार को उजागर करते रहते हैं। उनको जनता से कोई मतलब नहीं, बिहार के विकास से मतलब नहीं, परिवार से मतलब रखने वाले लोग हैं।