केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के एक बड़े हादसे का शिकार होते होते बचे। शनिवार की रात को उनके काफिले की एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई। दरअसल पशुपति पारस महनार से पटना लौट रहे थे। इस दौरान अचानक साइकिल पर सवार एक शराबी उनके काफिले के सामने आ गया। उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी के ड्राईवर ने अचानक ब्रेक लगाया, जिस कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वो सड़क से निचे उतर गई। गनीमत ये रही की शराबी उस गाड़ी के सामने नहीं आया जिसमें पशुपति पारस सवार थे। दुर्घटना की शिकार हुई गाड़ी को घंटों की मशकत के बाद निकाला गया।
समर्थकों में फूटा गुस्सा
ऐसे राज्य जहाँ शराबबंदी है वहाँ इस तरह की घटना का होना एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। घटना के बाद मंत्री पशुपति पारस लके समर्थकों में काफी गुस्सा देखने को मिला। गुस्साए समर्थकों ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं एक समर्थक ने कहा कि नीतीश कुमार द्वारा किया गया शराबबंदी ढकोसला है जिसका,जीता जागता सबूत आज हम लोगों के सामने दिख रहा है। बता दें कि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मंत्री पशुपति पारस भी पूरी तरह सुरक्षित है।