पटना : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) इन दिनों बिहार में लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं पर बिहार सरकार को घेरने में लगे हैं और लगातार एक्स पर पोस्ट कर के अपराधिक घटनाओं की गिनती करवा रहे हैं तो वहीं केंद्र सरकार पर भी वह जमकर हमला कर रहे हैं। अब केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने तेजस्वी यादव को 1990 से 2005 के शासनकाल की याद दिलायी तो ममता बनर्जी को भी उन्होंने कहा कि वह तमाशा कर रही है।
सतीश चंद्र दुबे आज दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि अपराध पर जहां तक वह बोल रहे हैं तो 1990 से लेकर 2005 तक बिहार की जनता ने उनको टाइम दिया था और बस का बस किडनैप हो जाता था और यह सब प्लान-वे में होता था, प्लान-वे में माफिया गिरी होती थी। तो उस समय को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए।
नौकरी के बदले जमीन मामले की सुनवाई पर बोले RJD नेता- उम्मीद है.. न्यायालय से न्याय मिलेगा
सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि जिस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हमेशा जेल और बेल के खेल करता हो, चारा घोटाला के मामले में जेल आता और जाता हो उसको सवाल ही नहीं बनता है कि वह किसी पर प्रश्न उठा सके। श्याम रजक के राजद छोड़ने पर उन्होंने कहा कि समय आने दीजिए उनकी पार्टी में सिर्फ परिवारवाद रह जाएगा, बहन और भाई मां और बाप यही पार्टी में रहेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पूर्णिया दौरा, एयरपोर्ट और काझा कोठी के विकास कार्यों पर फोकस
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप कर हत्या मामले मैं महिलाओं की सुरक्षा पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र सरकार को लेटर लिख रही है। इस पर सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि लिखने से थोड़े कुछ होता है वह तो पब्लिक को दिखाने के लिए तमाशा कर रही है। रियलिटी है कि वहां जंगलराज कायम है। वहां बेलगाम अपराधी है जो जिसको मन आता वह करता है। वहां आज सीबीआई जांच क्यों करनी पड़ी क्योंकि उस मामले में वह पर्दा डालना चाहती थी।