इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है। आज यानि 18 सितंबर रविवार को केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पटना आ रही हैं। बिहार बीजेपी के तमाम बड़े नेता उनके स्वागत में पटना एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पटना दौरे को लेकर बीजेपी द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ।
पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम में होंगी शामिल
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पटना दौरा काफी व्यस्त रहने वाला है । वो सबसे पहले एक पुस्तक के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगी। वहाँ वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी पुस्तक का लोकार्पर्ण करेंगी । इस पुस्तक का नाम Modi@20 हैं। बता दें कि पुस्तक के लोकार्पण का कार्यक्रम पटना स्थित ज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद वो पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगी । बता दें के उनके पुरे कार्यक्रम के दौरान साथ में बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावदे भी मौजूद रहेंगे ।