18वीं लोकसभा में संसद सत्र (Parliament Session) के पहले दिन आज नवनिर्वाचित सांसदों ने अपने सांसद पद की शपथ ली। इसमें पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राधामोहन सिंह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल, एचडी कुमारस्वामी प्रमुख रहे। इसके साथ ही बिहार के सांसद जो केन्द्रीय मंत्री बने हैं उन्होंने भी संसद सदस्य के रूप में शपथ ली। राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और गिरिराज सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद भर्तृहरि महताब को लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद के तौर पर शपथ ले ली है। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर ने सभी सांसदों को शपथ दिलाई है।
नखरे, ड्रामा, नारेबाजी और व्यवधान नहीं… PM मोदी ने 18वीं लोकसभा के संबोधन में विपक्ष को दी हिदायत
बता दें कि बिहार उन राज्यों में से एक है, जहां एनडीए ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बिहार से एनडीए को 30 लोकसभा सीटों पर जीत मिली हैं। बिहार में एनडीए के इस प्रदर्शन का मोदी 3.0 कैबिनेट में भी साफ देखने को मिला है। मोदी 3.0 कैबिनेट इस बार बिहार के 8 सांसदों को जगह मिली है।
भाजपा से चार, जेडीयू से दो और लोजपा (रामविलास) व हम से एक सांसदों ने मोदी 3.0 कैबिनेट की कैबिनेट में जगह बनाई है। ललन सिंह, जीतनराम मांझी, चिराग पासवान, गिरिराज सिंह ने जहां कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। वहीं, नित्यानंद राय, रामनाथ ठाकुर, सतीश चंद्र दुबे राजभूषण चौधरी निषाद को राज्यमंत्री बनाया गया है।