बेगूसराय में अज्ञात वाहन ने परोड़ा चौक के समीप एक शिक्षक को जोरदार टक्कर मार दी , जिससे मौके पर हीं उनकी मौ’त हो गई। मृ’तक की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के निवासी कन्हैया कुमार साह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृ’तक वर्ष 2007 में नियोजित शिक्षक के रूप में नियुक्त हुए थे और वर्तमान में वे छौराही प्रखंड के परोरा मध्य विद्यालय में पदस्थापित थे।
बताया जा रहा है कि शनिवार को अपनी बाइक से विद्यालय से लौटने के क्रम में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। वाहन ने इतना जोड़दार टक्कर मारा कि मौके पर हीं उन्होंने दम तोड़ दिया। इधर घटना की सूचना के बाद पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided