बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर राज्य सरकार पूरी सख्ती बरते हुए है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस कानून को लेकर हमेशा ही प्रशासन को अलर्ट रहने का निर्देश देते रहते हैं। लेकिन इन सब के बावजूद भी अवैध शराब का कारोबार करने वाले अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे। प्रदेश पुलिस ने भी अपना पूरा ध्यान शराब पीने वालों से ज्यादा शराब का अवैध कारोबार करने वालों लोगों पर केंद्रित किया हुआ है। पुलिस लगातार शराब के अवैध कारोबारियों पर छापेमारी कर उन्हें दबोचने में लगी हैं। लेकिन इस दौरान कई जगहों से ऐसी घटनाएँ सामने आती है जहां कार्रवाई करने गए पुलिसकर्मियों पर ही हमला हो जाता है। ऐसा ही एक मामला भोजपुर जिले से भी सामने आया है। अवैध शराब के ठिकाने पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है। जिसमें ASI समेत 6 पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं।
“समधान यात्रा नहीं व्यवधान यात्रा पर निकल रहे नीतीश”
पुलिस टीम पर हमला
शराबबंदी कानून की रक्षा करने वाली पुलिस अपनी ही रक्षा नहीं कर पा रही है। दरअसल भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के बोधा टोला गांव में अवैध शराब अड्डे की जानकारी पुलिस को मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस की एक टीम अवैध शराब अड्डे पर छापेमारी करने पहुंची। इसी दौरान छापेमारी करने गई टीम पर शराब का अवैध कारोबार करने वालों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। जिसमें ASI और 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिनका इलाज फिलहाल जगदीशपुर अस्पताल में चल रहा है। हमले में पुलिस की गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
हमलावरों पर FIR दर्ज
दरअसल अवैध शराब निर्माण की सुचना मिलाने के बाद पुलिस की एक टुकड़ी को कार्रवाई करने के लिए भेजा गया था। जिसका नेतृत्व ASI विपिन कुमार सिंह कर रहे थे। पुलिस की टीम ने घरों की तलाशी लेनी शुरू की। जिसमें शराब कानिर्माण करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया। जिसके बाद कुछ कथित शराब कारोबारियों और महिलाओं के समूह ने पुलिस की टीम पर ईंट-पत्थर से हमला करना शुरू कर दिया। इस पथराव में ASI विपिन कुमार सिंह और 6 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। पत्थरबाजी के बीच पकड़ा गया आरोपी भगाने में कामयाब रहा। मिली जानकारी के अनुसार करीब 3 दर्जन लोगों पर FIR दर्ज किया गया है। जो हमले में शामिल थे पर फिलहाल गांव छोड़कर फरार हो चुके हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।