बिहार की काराकाट लोकसभा सीट पर भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) के निर्दलीय चुनाव लड़ने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। बीजेपी की वार्निंग के बावजूद पवन सिंह ने काराकाट से अपना नाम पावस नहीं लिया। अब अब एनडीए समर्थित प्रत्याशी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के सामने खुलकर मुक़ाबले में आ गए हैं। इधर, उपेंद्र कुशवाहा ने पवन सिंह को लकर ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर बड़ा आरोप लगाया है। कुशवाहा ने दावा किया कि इन सबके बावजूद लोकसभा चुनाव में एनडीए एकतरफा जीत दर्ज करने वाला है।
लालू यादव की साजिश है
कुशवाहा ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ही पवन सिंह को काराकाट में खड़ा कराया है। पवन सिंह की उम्मीदवारी लालू यादव की साजिश है। उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को रोहतास जिले के डेहरी में मीडिया से बातचीत में अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमला किया। उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी सुप्रीमो पर आरोप लगाते हुए कहा कि लालू यादव जो भी उनके खिलाफ कर सकते हैं, वो कर रहे हैं। उनकी साजिश को लोग समझ रहे हैं। इससे किराका फायदा हो सकता है और किसका नुकसान हो सकता है, सब जानते हैं। लालू पहले भी उनके रास्ता में कांटा बोते रहे हैं और आगे भी बोते रहेंगे। मगर बिहार कि जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है।
बिहार में शेष तीन चरणों के चुनाव: 21 लोकसभा सीटों पर मतदान, सभी पर काटें की टक्कर
पवन सिंह की निर्दलीय उम्मीदवारी के बाद बीजेपी द्वारा उनपर कोई कार्रवाई नहीं करने को कुशवाहा ने भारतीय जनता पार्टी का अंदरुनी गामला बताया। उन्होंने कहा कि इन सबका कोई मतलब नहीं है। यह बीजेपी पर छोड़ दीजिए। उन्होंने दावा किया कि पवन सिंह के आने से एनडीए का वोटबैंक डायवर्ट नहीं होने वाला है। सवर्ण समाज भी समझा रहा है कि क्या उचित है और क्या अनुचित है।