मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू का आतंरिक कलह एक बार फिर से सामने आया है। जदयू के एमएलसी रामेश्वरम महतो, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से नाराज दिख रहे हैं। उन्होंने उमेश कुशवाहा पर जदयू और नीतीश कुमार को कमजोर करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद से नीतीश कुमार के विरोधियों को उनपर हमला करने का बड़ा मौका मिल गया है। खास कर उन्हें जो कभी जदयू में हुआ करते थे लेकिन अब जदयू के विरोधी बने हुए हैं। ऐसे में सबसे पहला नाम रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का है। उन्होंने दावा किया है कि जदयू के कई विधायक उनके संपर्क में है। जल्द ही जदयू में बड़ी टूट होगी। साथ ही ये भी कहा कि आने वाले दिनों में नीतीश कुमार लालटेन छाप जिंदाबाद का नारा लगते दिखेंगे।
टेरर फंडिंग के खिलाफ NIA का सख्त रुख, लंबे समय से फरार आरोपी आनंद पासवान गिरफ्तार
“JDU के अंदर हो रहा सिरफुटौव्वल”
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जदयू के अंदर सिरफुटौव्वल वाली स्थिति है। आगे आने वाले दिनों में ये स्थिति और दिखेगी। एक दो अपवाद को छोड़कर कोई बड़े नेता जदयू के साथ नहीं रहना चाहता है। जिस दिन नीतीश जी ने यह निर्णय ले लिया कि लालटेन छाप जिंदाबाद करेंगे और बिहार उसी खौफनाक स्थिति में पहुंच जाएंगे जहां 2005 के पहले बिहार था। ऐसी स्थिति में कोई भी उनके साथ नहीं रहना चाहेगा। बारी-बारी से सब लोग जदयू से हटने वाले हैं। इसके साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने ये भी दावा किया कि जदयू के कई विधायक उनके संपर्क में है। जेडीयू और आरजेडी की विलय भी बहुत जल्द होगी यह डील पहले ही हो चुकी है। जिसके बाद नीतीश कुमार लालटेन छाप जिंदाबाद का नारा लगाएंगे।
विपक्षी एकता बैठक पर तंज
उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में हुई विपक्षी एकता बैठक पर भी तंज कसा। मुझे लगा था कि ये लोग एक साथ बैठेंगे तो कुछ काम की बात करेंगे। मैंने उम्मीद की थी कि ये लोग NDA सरकार के खिलाफ कोई वैकल्पिक एजेंडा देश के समें रखेंगे। लेकिन ऐसा कुछ भी होता हुआ नहीं दिखा। बैठक में राहुल गांधी की दाढ़ी कैसे बढ़ गई?, उनकी शादी क्यों नहीं हो रही है? पर चर्चा हुई। उसके बाद अंतिम में तय किया गया कि बिहार में गर्मी ज्यादा है इसलिए अगली बैठक शिमला में होगी।