बिहार में JDU की बैठक में BJP के साथ गठबंधन तोड़ने को लेकर फैसला हो गया है । शाम 4 बजे नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौपेंगे । हलांकि अभी तक कोई औचारिक ऐलान नहीं हुआ है। बता दें की JDU, RJD के साथ मिलकर सरकार बनायेंगे ।आज शाम तक इसका ऐलान हो सकता है। लेकिन इससे पहले JDU के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को बधाई दिया है।
कुशवाहा के ट्वीट से लगाए जा रहे ये अनुमान
उपेन्द्र कुशवाहा का अपने ट्वीट में ये कहना कि नीतीश जी आगे बढिए, देश आपके साथ है से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। ऐसा अनुमान लगया जा रहा है कि नीतीश कुमार को आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में प्रोजेक्ट करने की तैत्यारी चल रही है। बता दें कुछ दिनों पहले ही उपेन्द्र कुशवाहा ने बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में प्रधानमत्री बनाने के सारे गुण हैं।