बिहार में सत्ता परिवर्तन हो चुका है। सत्ता परिवर्तन के बाद से बयान बजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसमें सबसे आगे BJP और JDU के नेता हैं। बीजेपी की तरफ से लगातार नीतीश कुमार पर जुबानी हमला किया जा रहा है। वहीं JDU की तरफ से पलट वार भी किया जा रहा है। नया मामला उपेन्द्र कुशवाहा का एक ट्वीट हैं। जिसमें उन्होंने BJP और सुशिल मोदी पर जमकर बरसे हैं।
जॉर्ज – नीतीश ने BJP अछूत से छूत बनाया
दरअसल सुशील मोदी ने JDU पर हमला करते हुए कहा था की नीतीश कुमार के बाद JDU का कोई भविष्य नहीं हैं, भविष्य में JDU का RJD में विलय हो जाएगा। जिसका जवाब देते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि BJP के नेता लगातार गलबज्जा कर रहे हैं। उन्होंने बीजेपी नेताओं को याद दिलाये हुए कहा कि वर्ष 1995-96 के पहले BJP देश में अछूत पार्टी की तरह थी। जार्ज फर्नाडिस और नीतीश कुमार की वजह से BJP अछूत से छूत बनी