शराबबंदी कानून को लेकर विपक्ष तो नीतीश सरकार पर हमलावर रहती है। लेकिन अब महागठबंधन के नेता भी शराबबंदी की पोल खोलने में लगे है। पिछले दिनों हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी ने शराबबंदी कानून को गलत बताते हुए समीक्षा की मांग की है। अब खुद नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के नेता ने शराबबंदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि शराबबंदी को सफल कहना गलत है। उन्होंने कहा कि सिर्फ सरकार के चाहने से शराबबंदी नहीं हो सकती है। इसके लिए बिहार की जनता को भी जागरूक होना पड़ेगा।
अपने ही नेताओं के घिर रहे सीएम नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी कानून को लेकर अपनी सरकार की पीठ थपथपाते रहते हैं। हालाकिं कई बार नियमों में बदलाव भी कर चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट ने शराब बंदी कानून को लेकर कई बार सरकार को फटकार लगा चुकी है। विपक्ष भी लगातार शराबबंदी को फेल बताता रहता है। लेकिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले पर सरकार में शामिल नेता ही सवाल खड़ा कर रहे हैं। एक और जहाँ जीतन राम मांझी ने एक क्वाटर शराब पीने वाले पर कार्रवाई नहीं करने की मांग की थी। वही अब जेडीयू के नेता उपेन्द्र कुशवाहा शराबबंदी असफल बता रहे हैं।