बिहार की राजनीति में इस होली कई लोगों ने अपने नए पुराने भेदभावों को मिटाया है। मौका चुनाव का है तो इस लिस्ट में राजनेताओं की संख्या कहीं अधिक है। पिछले साल जनवरी-फरवरी में बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के तत्कालीन संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बीच की तनातनी सबको याद है। तब जैसे नीतीश कुमार की कोशिश यह दिख रही थी कि वे जबरन उपेंद्र कुशवाहा को भाजपा के पाले में धकेल रहे हों। तो दूसरी ओर उपेंद्र कुशवाहा ने ऐसे ही जाने की बजाय हिस्सेदारी लेने तक पर उतर आए थे। इन दोनों के बीच तनातनी का अंत उपेंद्र कुशवाहा के पार्टी से इस्तीफा देकर नया दल बनाने से हुआ। अब दोनों एक ही गठबंधन में हैं तो इस होली दल के बाद दिल भी करीब आए।
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से होली के अगले दिन मुलाकात कर तस्वीरों को साझा किया। एक्स पर जारी तस्वीर के कैप्शन में उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को बड़ा भाई बताया और आशीर्वाद भी लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब कुशवाहा सीएम आवास में नीतीश कुमार से मिले तो नीतीश कुमार ने उनसे यह पूछा किया “कहां चले गए थे?” जवाब भी मजेदार आया। कुशवाहा ने नीतीश कुमार को जवाब दिया कि “आपने ही बोला था कि जिसको जहां जाना है चले जाइए, इसलिए हम चले गए थे।”