सासाराम में चौथे दिन आज राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो सह काराकाट से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha Nomination) ने नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि काराकाट का हमेशा विकास किया है और आगे भी करते रहेंगे। एनडीए को जिताकर देश को आगे रखेंगे। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आज काराकाट की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद, स्नेह और विश्वास से काराकाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 35 से एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
भाकपा-माले उम्मीदवार सुदामा प्रसाद ने आरा में किया नामांकन, इंडी गठबंधन के कई शीर्ष नेता रहे मौजूद
बता दें कि नामांकन के पहले उपेंद्र कुशवाहा का काफिला डेहरी स्थित उनके कार्यालय से रवाना हुआ। सबसे पहले वे ताराचंडी धाम पहुंचे, जहां पूजा-अर्चना के बाद उपेंद्र कुशवाहा पायलट बाबा धाम पहुंचे। वहां पूजा और जल अर्पण के बाद उनका काफिला सासाराम शहर में प्रवेश कर गया। सबसे पहले बौलिया चौक पर बाबू जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद धर्मशाला चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर उनके द्वारा माल्यार्पण किया गया। समाहरणालय के मेन गेट पर बने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद नामांकन किया।
उपेंद्र कुशवाहा की पसंदीदा काराकाट सीट पर मतदान लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में एक जून को होगा। महागठबंधन की ओर से कॉम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) ने राजा राम सिंह को उतारा है। वहीं भोजपुरी सिंगर और अभिनेता पवन सिंह भी निर्दलीय उम्मीदवार के रोप में यहां खड़े हैं, इसलिए इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है।