कुढ़नी उपचुनाव इस समय बिहार की सियासत का केंद्र बना हुआ है। सियासी पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप अपने चरम पर है। इसी कड़ी में जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने बीजेपी को घेरने के लिए एक वीडियो ट्वीट किया। जिसपर बीजेपी के घिरने की बजाय वो खुद ही घिर गए। साथ ही में उनके ट्वीट ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी फजीहत करा डाली। क्योंकि कुशवाहा द्वारा ट्वीट किया गया वीडियो और उसके साथ किया गया दावा बिलकुल फर्जी था। ट्वीट के बाद जब जमकर फजीहत हुई तो उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया।
कुशवाहा का दावा झूठा
उपेन्द्र कुशवाहा ने आज एक वीडियो ट्वीट किया। जिसमें एक आदमी बीजपी की टोपी और गमछा पहने हुए था और लोगों को शराब बांट रहा था। कुशवाहा ने इस वीडियो के साथ लिखा कि कुढ़नी विधानसभा चुनाव क्षेत्र में भाजपा का ज़मीनी अभियान: “दारू लो – वोट दो”. देश बदल रहा है….! उनका मतलब साफ था कि कुढ़नी में चुनाव जीतने के लिए बीजेपी शराब बांट रही है। जिसपर प्रतिक्रिया आनी शुरू हुई तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर फजीहत हो गई। लोगों ने सवाल उठाना शुरू किया कि बिहार में शराबबंदी है तो फिर खुले आम शराब कैसे बांटी जा रही है। ऐसे में बिहार सरकार के प्रशासन की लापरवाही पर ही प्रश्न खड़े होने लगे।
लेकिन बाद में पता चला कि ये कई साल पुराना और किसी दूसरे राज्य का है। जिसके बाद कुशवाहा की और ज्यादा फजीहत होने लगी। जिसके बाद उन्हें अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने आरोप लगाया की हार के डर से जेडीयू ऐसे फर्जी वीडियो जारी कर रही है।