पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के महागठबंधन में संभावित शामिल होने पर कहा कि यह फालतू की बातें हैं। इन सब चीजों को मीडिया में लाया जाता है। सिर्फ प्रचार करने के लिए आप लोग लगातार बात को लाते हैं और आप ही लोग खत्म कर देते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कह ही रहे हैं कि इस बात में कोई दम ही नहीं है यह बिल्कुल फालतू बात है।
मीसा भारती ने कहा- लालू-नीतीश दोनों पुराने दोस्त हैं, वो क्या करेंगे वही जानें…
उपेन्द्र कुशवाहा ने लालू यादव के बयान पर कहा कि लालू जी की एक उम्र हो गई है, कभी-कभी उन्हें पुरानी बात याद आती होगी तो मुंह से कुछ निकल जाता होगा। उनकी बात का कोई राजनैतिक अर्थ है ही नहीं कि इसपर टिप्पणी की जाए। नीतीश कुमार ने 1 बार नहीं कई बार स्पष्ट कर दिया कि वे साथ(NDA) हैं। इन बातों का कोई अर्थ नहीं है।
बिहार में बहुत लोग मरता रहता है… आमरण अनशन पर बैठे PK के बारे में ये क्या बोले नीतीश के चहेते विधायक
वहीं जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर के आमरण अनशन पर उन्होंने कहा कि वे सार्वजनिक क्षेत्र में आने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें जनता को दिखाना है कि वे कुछ कर रहे हैं। न तो उन्हें BPSC अभ्यर्थियों से कोई लेना-देना है और न ही उन्हें कोई दिलचस्पी है। प्रशांत किशोर के आमरण अनशन और उनके वैनिटी वैन के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह लोग इसी तरह के लोग हैं इन लोगों को करने दीजिए आप लोग बेकार में उसका प्रचार करते हैं।