बिहार सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में उपेंद्र कुशवाहा को जगह नहीं मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स बता रहे हैं कि उपेंद्र कुशवाहा को यह बताया दिया गया है। इसके बाद से वे पटना से बाहर दिल्ली चले गए हैं। वहां से 19 को ही लौटेंगे। उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा, लेकिन अब नए फैसले से उन्हें झटका लगा है।
नाराज हो गए उपेंद्र कुशवाहा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महागठबंधन सरकार के इस फैसले से उपेंद्र कुशवाहा नाराज बताए जा रहे हैं। आरसीपी सिंह के एपिसोड में जदयू की तरफ से उन्होंने फ्रंट फुट पर बैटिंग की। उन्हें उम्मीद थी कि उनकी मेहनत का फल उन्हें मंत्री बनाकर नीतीश कुमार देंगे। लेकिन फिलहाल मामला उलट गया है। इस फैसले से उपेंद्र कुशवाहा नारा हैं। हालांकि अपनी नाराजगी उन्होंने सार्वजनिक तौर पर जाहिर नहीं की है।
उपेंद्र को लेकर नीतीश के पास अलग प्लान!
नीतीश कुमार की राजनीति जिस ओर बढ़ रही है, उसमें उन्हें बिहार में सरकार बनाने से ज्यादा केंद्र में सरकार पलटने की ख्वाहिश दिख रही है। ऐसे में नीतीश कुमार संगठन को मजबूत करना चाहते हैं। आरसीपी के हटने के बाद संगठन में उपेंद्र कुशवाहा के रूप में उन्हें एक वरिष्ठ नेता मिल सकता है। नीतीश इसी सोच से उपेंद्र को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करना चाहते। लेकिन उपेंद्र कुशवाहा संगठन के साथ सरकार में भी काम करना चाहते हैं। इसीलिए नाराज हैं। हालांकि उनके नाराजगी की पुष्टि अभी नहीं हुई है।