पटना : दानापुर में आर्मी भर्ती के पांचवें दिन शनिवार को अभ्यर्थी दौड़ में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। उनकी भारी संख्या को देखकर दौड़ रोक दिया गया। जिसके बाद सैनिक चौक पर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया और दौड़ कराने की मांग करने लगे। आक्रोशित अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल काटा और सैनिक चौक को जाम कर दिया।
पुलिस ने अभ्यर्थियों को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया। जवाब में युवकों ने भी पुलिस पर जमकर पथराव किया। हालांकि मौके पर पहुंचे सिटी एसपी पश्चिमी ने लाठी चार्ज से इनकार करते हुए स्थिति को नियंत्रण में बताया है। दरअसल दानापुर में भर्ती के लिए क्षमता से दस गुना अधिक अभ्यर्थी पहुंचे थे। फिर क्या था, इतनी तादाद में पहुंचे अभ्यर्थिओं को कंट्रोल करने में पुलिस के पसीने छूटने लगे। दानापुर आर्मी सेंटर में 38 जिले की बहाली चल रही है।
चुनाव आते ही हिंदू मुस्लिम को लड़ाते है, भाजपा की नफरत की राजनीति को जवाब देगी जनता: हेमंत सोरेन
भर्ती के लिए भीड़ इतनी ज्यादा थी कि सैनिक चौक, कंपनी बाग, साईं मंदिर और बस स्टैंड पूरा का पूरा खचाखच भर गया। इस दौरान रोड पर अभ्यर्थी बैठे हुए नज़र आये। आर्मी ग्राउंड में इनका फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है। फिजिकल टेस्ट लेने के लिए आर्मी के रांची मुख्यालय और साउथ इंडिया मुख्यालय से अधिकारी पहुंचे हुए हैं। इसी क्रम में दौड़ में जो युवक छूट गए, उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।