केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) की हिंदू जागरण यात्रा पर सवाल उठाया जा रहा है। विपक्ष बार-बार कह रहा है कि गिरिराज सिंह माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। अब जब भागलपुर से साम्प्रदायिक तनाव की खबर आ रही है तो गिरिराज सिंह ने इसका ठीकरा राजद और कांग्रेस पर फोड़ दिया है। भागलपुर में बीती रात मंदिर में स्थापित प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
मंत्री गिरिराज सिंह ने मंदिर तथा मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने की घटना को लेकर कहा कि भागलपुर के सन्हौला में सुबह 5 बजे कुछ लोगों ने मंदिर और मूर्ति को नुकसान पहुंचाया है। सूत्रों से मुझे मालूम हुआ है, कि इसके पीछे RJD और कांग्रेस के लोग हैं। वो दंगा कराना चाहते हैं। ये गिरिराज सिंह के यात्रा के उपरांत हुआ है, मैं प्रशासन से कहता हूं कि RJD और कांग्रेस का इसमें हाथ है। राहुल गांधी ने पूरे देश में दंगा कराने की छूट दे दी है।
बिहार में क्राइम अनकंट्रोल… अररिया में दवा दुकान में घुसकर ह’त्या, सारण में एक को मारी गो’ली
बता दें कि गिरिराज सिंह ‘हिन्दू स्वाभिमान यात्रा’ लेकर पूरे बिहार में भ्रमण कर रहे है। वह बिहार के सीमांचल जिलों की यात्रा कर रहे हैं। भागलपुर में उनकी यात्रा हो चुकी है। जदयू और विपक्ष उनकी यात्रा का विरोध कर रहे हैं तो वहीं भाजपा ने भी इससे किनारा कर लिया है। गिरिराज सिंह पर आरोप लग रहा है कि वह अपनी यात्रा से सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में अब भागलपुर से मूर्ति टूटने की खबर सामने आ रही है।
प्रतिमा क्षतिग्रस्त की सूचना पर इलाके के सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आक्रोशित लोगों की मांग है कि इस घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए। हिंदुओं की प्रतिमा को टारगेट किया जा रहा है। अपराधियों की जब तक गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक हम लोग प्रदर्शन करते रहेंगे। आक्रोशित लोग लाठी डंडे लेकर सड़क पर उतर रहे हैं। लोगों ने सड़क पर उतरकर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल स्पेशल फोर्स एवं कई थानेदार मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं।
भागलपुर पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि थाना क्षेत्र के तालाब स्थित मंदिर में दुर्गा, राम, लक्ष्मण, सीता एवं राधे कृष्णा की मूर्ति अज्ञात लोगों द्वारा खंडित कर दिया गया है। इस मामले में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर मूर्ति खंडित करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की जा रही है। इलाके में फ्लैग मार्च किया जा रहा है, स्थिति नियंत्रण में है।