बिहार में धर्म परिवर्तन नया सियासी मुद्दा बनाता जा रहा है। महागठबंधन नेताओं और बीजेपी नेताओं में आपस में ठन गई है। दरअसल पिछले कुछ समय से बिहार में लालच देकर धर्म परिवर्तन करने के मामलों में वृद्धि आई है। जिसे लेकर जमकर सियासत हो रही है। बीते दिन को बिहार सरकार में मंत्री आलोक मेहता ने धर्म परिवर्तन को लेकर एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि यदि कोई अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन करता है तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है। उनके इसी बयान पर पर केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने करारा पलटवार किया है।
भोजपुर: बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला, थानाध्यक्षों को मिली नई थाने की कमान
‘कट्टरपंथी मुस्लिमों से है परहेज’
गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में धर्म परिवर्तन के लिए कानून बनाना चाहिए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि देश को मुस्लिम लोगों से नहीं लेकिन कट्टरपंथी सोच वाले मुस्लिमों से देश को खतरा है। कट्टरपंथी सोच वाले मुस्लिम देश में गजवा ए हिंद लाना चाहते हैं, लव जिहाद फैलाना चाहते हैं, वही भारत को इस्लामिक स्टेट भी बनाना चाहते हैं। यही कारण है कि मैं ऐसे कट्टरपंथी मुस्लिमों का विरोध करता हूँ। बिहार में बहुसंख्यक आबादी है इस लिए लोकतंत्र बचा हुआ है नहीं तो लोकतंत्र कमजोर हो जाता। मंत्री आलोक कुमार के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में हर जिले में धर्म परिवर्त तेजी से चल रहा है। मंत्री को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए। उन्हें केवल अपना वोट दिख रहा है।