पटना सिटी क्षेत्र के गुलजारबाग स्टेशन के आगे मेहंदी गंज गुमटी के पास प्रशासन और पब्लिक में जमकर भिड़ंत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मेहंदी गंज गुमटी के पास 3 तल्ले के एक मकान निर्माण किया गया है। जिसमें कई दुकाने बनी हुई है। आरोप है कि ये मकान अतिक्रमण कर बनाया गया है। अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन और दंडाधिकारी वहां पहुंचे। इस दौरान वहां के मौजुद लोग और प्रशासन के लोगों में जमकर झड़प हो गई। दो लोगों ने विरोध करते हुए अपने दुकान और खुद आग लगा लिया। जिसके बाद अन्य लोगों ने कार्रवाई पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया।
IPS विकास वैभव के समर्थन में CM नीतीश का विरोध, समाधान यात्रा में लगे मुर्दाबाद के नारे
पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी
दरअसल पुलिस की टीम गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के मेहंदीगंज रेलवे गुमटी के पास अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इस दौरान एक दुकान में अचानक से आग लगी जिसमें अनिल कुमार और मुन्ना कुमार भी बुरी तरह से झुलस गए। उन्हें पास के ही एक नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। गुस्साए लोगों ने जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया। जिस कारण पुलिसकर्मियों को को बिना कार्रवाई किए ही वहां से वापस जाना पड़ा।
पीड़ित के परिजनों का आरोप
पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने ही आग लगाई है। दुकानदारों का कहना है की रेलवे के पास ऐसा कोई आदेश नहीं है की दर्जनों दुकानों को तोड़े। हालांकि लोगों के द्वारा रेलवे से कार्रवाई की आदेश की प्रति मांगी गई तो रेलवे पुलिस ने दिखाने से साफ इनकार कर दिया। फिलहाल माहौल अभी भी गर्म है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस जगह पर अतिक्रमण को लेकर मामला कोर्ट में है और फैसला 24 फरवरी को सुनाया जाना है।