कल यानी शनिवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर आने वाले हैं। वहीं 2 अप्रैल को सासाराम और नवादा में वो एक जनसभा का संबोधित करेंगे। लेकिन इससे पहले आज सासाराम में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई है। जिससे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। गृह मंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गई है। बता दें दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति गुरुवार की रात को रामनवमी के जुलुस के बाद से ही बनी हुई थी, जो आज पत्थरबाजी और हिंसक झड़प में तब्दील हो गई।
टॉपर्स लिस्ट में छात्राओं का दम, सात साल में ऐसा रहा छात्राओं का प्रदर्शन
आगजनी के बाद पत्थरबाजी
दरअसल, रामनवमी के जुलुस के दौरान ही सासाराम नगर थाना शहजलाल पीर के पास दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद से ही इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। जिसका असर आज देखने को मिला कुछ उपद्रवियों ने दो घरों को आग के हवाले कर दिया। आगजनी के बाद शहजलाल पीर का इलाका युद्ध क्षेत्र में बदल गया । दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी करने लगे। स्थिति ऐसी हो गई पुलिस को उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी। डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी विनीत कुमार मौके पर पहुंचकर हालात को काबू करने के प्रयास में लगे हुए हैं। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
धारा 144 लागू
बता दें कि इस घटना के बाद से सासाराम के कादिरगंज, मुबारकगंज, चौखंडी, नवरत्न बाजार की सभी दुकानें बंद हैं। उपद्रवियों ने कई वाहनों में भी तोड़फोड़ की है। दोनों पक्षों में इतनी पत्थरबाजी हुई उस इलाके की सड़क ईट और पत्थर पटी पड़ी है। प्रशासनिक अधिकारी हालात पर काबू पा लेने का दावा कर रहे हैं लेकिन अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है।