बिहार में दो आईपीएस अफसरों की आपसी तनातनी अलग ही लेवल पर जा चुकी है। होम गार्ड फायर सर्विसेज में IG विकास वैभव ने DG शोभा अहोटकर पर गालियां देने और बिहारी होने के कारण प्रताणित करने का आरोप लगाया है। DG शोभा अहोटकर के व्यवहार से आहत IG विकास वैभव दो माह की छुट्टी पर जाना चाहते हैं। लेकिन DG शोभा अहोटकर ने उनकी छुट्टी का आवेदन रद्द कर दिया है।
अब सरकार करेगी निर्णय
होम गार्ड फायर सर्विसेज विभाग के इन दो आला अधिकारियों की तनातनी पर फैसला अब सरकार को करना है। क्योंकि विकास वैभव ने आरोप तो लगा दिया है लेकिन इसकी आधिकारिक शिकायत उन्होंने नहीं की है। उन्होंने अपनी व्यथा को ट्विटर पर पोस्ट किया था। बाद में ट्वीट डिलीट भी कर दिया था। लेकिन उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो चुका है। अब बिहार पुलिस के इन आला अधिकारियों के बीच के विवाद पर फैसला सरकार के स्तर पर ही संभव है।
गृह विभाग को भेजा छुट्टी का पत्र
विकास वैभव ने विवाद के ट्वीट के बाद दो महीने की छुट्टी का आवेदन दिया। लेकिन डीजी ने इसे अप्रूव नहीं किया। अब यह पत्र गृह विभाग के पास भेज दिया गया। विकास वैभव की छुट्टी पर निर्णय गृह विभाग को करना है। गृह विभाग का कार्यभार खुद सीएम नीतीश कुमार के पास है। इसलिए फैसला सीधे सीएम के स्तर पर ही होगा।
ट्वीट के बाद शुरू हुआ विवाद
शोभा अहोटकर और विकास वैभव के बीच टकराव का मामला बुधवार को देर रात एक ट्वीट के बाद सार्वजनिक हुआ। यह ट्वीट विकास वैभव ने किया था। ट्वीट में विकास वैभव ने लिखा था – “मुझे आईजी होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज का दायित्व दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को दिया गया था और तब से सभी नौ दायित्वों के निर्वहन हेतु हर संभव प्रयास कर रहा हूं। प्रतिदिन तब से अनावश्यक डीजी मैडम के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं। परंतु यात्री मन आज वास्तव में वास्तव में द्रवित है।” हालांकि ट्वीट करने के थोड़ी देर बाद विकास वैभव ने उसे डिलीट भी कर दिया। लेकिन तब तक बवाल सार्वजनिक हो चुका था।