उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों के बाहर निकलने की शुरुआत हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मजदूरों को थोड़ी देर में बाहर निकाला जा सकता है। SDRF की टीम टनल के अंदर स्ट्रेचर के साथ पहुंच गई है। एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। 16 दिन से फंसे 41 मजदूर टनल के बाहर आने की उम्मीद अब बढ़ गई है। लेकिन इसी बीच इस रेस्क्यू ऑपरेशन पर राजद ने बड़ा तंज किया है। राजद के निशाने पर पीएम नरेंद्र मोदी हैं।
RJD ने ट्वीट किया है कि “टनल से श्रमवीरों को निकालने का रास्ता बन चुका है! श्रमिकों को अभी ही बाहर निकाला जा सकता है! पर सबको कह दिया गया है कि अभी रुको! अब सब ‘साहब’ के PR इवेंट की तैयारी में लग जाओ! सड़क समतल करो! दरी बिछाओ! फूल माला लाओ!…”
दूसरी ओर टनल के पास बेस हॉस्पिटल बनाया गया है। जहां प्राथमिक उपचार दिया जाएगा। इसके बाद मजदूरों के लिए एम्बुलेंस तैयार रखी गई हैं। इन्हें 30 -35 किमी दूर चिन्यालीसौड़ ले जाया जाएगा। वहां 41 बेड का स्पेशल हॉस्पिटल बनाया गया है। अगर किसी मजदूर की हालत खराब हुई तो उन्हें फौरन एयरलिफ्ट कर AIIMS ऋषिकेस भेजा जाएगा।