बिदुपुर प्रखंड के राजसन ग्राम स्थित वैशाली सेंट्रल स्कूल ने अपनी स्थापना के 25वें वर्षगांठ का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक और क्षेत्र के प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. अमरदीप, बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य, ने किया। साथ ही, मुख्य अतिथि के रूप में श्री अनिल कुमार (निदेशक, जन शिक्षा, बिहार), डॉ. सुनील कुमार सिंह (नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं उपाध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, बिहार ब्रांच), श्री मृत्युंजय कुमार सिंह (अध्यक्ष, बिहार पुलिस एसोसिएशन) और डॉ. विजय शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्वागत गान के साथ हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने हिंदी, पंजाबी और अंग्रेजी में मनमोहक गीत प्रस्तुत किए। नाटक “माता के महत्व” और “मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों” जैसे विषयों पर प्रस्तुति ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। बच्चों ने अपनी कला और प्रदर्शन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
उद्घाटनकर्ता डॉ. अमरदीप ने छात्रों को संबोधित करते हुए लक्ष्य निर्धारण और दृढ़ संकल्प के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी। उनका प्रेरक भाषण छात्रों और उपस्थित अभिभावकों के लिए मार्गदर्शक साबित हुआ।
प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार सिंह ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राघोपुर के पूर्व विधायक सतीश कुमार, रुद्र प्रताप सिंह, सीताराम राय, और निखिल कुमार मिश्रा समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।