हाजीपुर: बिदुपुर प्रखंड के राजसन ग्राम स्थित वैशाली सेंट्रल स्कूल अपना 25वां वर्षगांठ मनाया। जिसमें काफी संख्या में बच्चे अभिभावक समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता डॉक्टर अमरदीप जी, बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अनिल कुमार निदेशक जन शिक्षा बिहार, डॉ सुनील कुमार सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ ,उपाध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिहार ब्रांच, मृत्युंजय कुमार सिंह अध्यक्ष बिहार पुलिस एसोसिएशन, डॉ विजय शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
आयुष्मान कार्ड को लेकर 18 से 25 दिसंबर तक चलेगा महाअभियान: डीसी
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के गर्म जोशी से स्वागत के साथ हुई, इसके बाद सरस्वती वंदना और स्वागत गान की प्रस्तुति हुई। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम में हिंदी पंजाबी और इंग्लिश में मनमोहन गीत प्रस्तुत किए गए। माता के महत्व से लेकर मौलिक अधिकारों के कर्तव्य तक के विषय पर नाटक दर्शकों को खूब पसंद आया। उद्घाटनकर्ता डॉ अमरदीप जी के द्वारा एक प्रेरक भाषण दिया जिसमें उन्होंने छात्रों के बहुमूल अंतर्दृष्टि और सलाह दी।
उन्होंने लक्ष्य निर्धारित करने और दृढ़ संकल्प और दृढ़ता के साथ उन तक पहुंचाने के महत्व पर जोर दिया। जिससे छात्रों को जीवन के सभी पहलुओं में उत्कृष्टा के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित किया जा सके। प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उपस्थित अतिथियों अभिवावाहक और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में राघोपुर के पूर्व विधायक सतीश कुमार, रुद्र प्रताप सिंह, सीताराम राय, निखिल कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।