लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan Nomination)ने हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन दाखिल करने से पहले चिराग ने घर पर और मंदिर में पूजा-अर्चना की। मां का आशीर्वाद भी लिया। इसके बाद वह अपने परिवार और समर्थकों के साथ हाजीपुर पहुंचे। यहां हजारों की संख्या में उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया। चिराग पासवान ने समाहरणालय परिसर स्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन करने से पूर्व चिराग पासवान ने सर्किट हाउस के निकट स्वर्गीय रामविलास पासवान के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
नामांकन से पहले रोड शो
नामांकन से पहले उन्होंने रोड शो किया जहाँ फूल मालाओं के साथ हर जगह उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर चिराग पासवान के साथ उनकी मां और बहन जीजा अरुण भारती के साथ केन्द्र गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पटना साहेब के सांसद रामकृपाल यादव भी मौजूद रहे। इसके बाद वह हाजीपुर समाहरणालय में नामांकन करने पहुंचे तो वहां भी बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे।
‘घमंडिया और भ्रष्टाचारियों का कुनबा है इंडी गठबंधन, जिसमें से आधे बेल पर और आधे जेल में है’
बता दें कि यह पहली बार है जब चिराग पासवान हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि संसदीय चुनाव में यह उनका तीसरा चुनाव है। इससे पहले दो बार चिराग पासवान जमुई लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं। इस बार चिराग पासवान ने उस हाजीपुर सीट से खड़ा होने का निर्णय लिया है, जिस पर उनके पिता रामविलास पासवान सांसद रहे हैं।
370 से आगे और 400 पार लक्ष्य के साथ… राजीव प्रताप रूडी ने सारण लोकसभा क्षेत्र के लिए किया नामांकन
आपको बता दें कि जमुई से चिराग पासवान पहली बार 2014 में सांसद चुने गए थे। इसके बाद 2019 में भी चिराग पासवान ने जमुई सीट पर जीत दर्ज की। इस बार 2024 में चिराग पासवान हाजीपुर सीट से चुनावी मैदान में हैं।