पूर्व मध्य रेलवे के यात्रियों के लिए अच्छी खबर। यात्रियों की मांग को देखते हुए वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन (Vande Bharat And Amrit Bharat Train) चलाने की योजना है। पूर्व मध्य रेल के सोनपुर डिवीजन के सबसे बड़े स्टेशन मुजफ्फरपुर समेत 11 स्टेशनों से वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे के मुजफ्फरपुर और जयनगर स्टेशन से 15 जून के बाद कभी भी वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू कर सकता है।
आधिकारिक अधिसूचना जल्द
इसको लेकर आधिकारिक अधिसूचना जल्द जारी की जा सकती है। फिलहाल ट्रैक की स्पीड 130 किमी करने की कवायद चल रही है। इसके मई के अंत तक पूरी होने की उम्मीद है। स्पीड बढ़ाने को लेकर जारी रेल पथ मरम्मत का काम भी पूरा होने वाला है। सभी डीआरएम ने अपने-अपने इलाके से इन ट्रेनों को चलाने के लिए रेल लाइनों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
वंदे भारत के अलावा अमृत भारत एक्सप्रेस और वंदे भारत (स्लीपर वर्जन) का भी पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्राधिकार से परिचालन होगा। रेलवे के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि मुजफ्फरपुर से दिल्ली, जयनगर से दिल्ली वाया मुजफ्फरपुर होकर वंदे भारत के परिचालन की तैयारी है। इसके अलावा सहरसा-हावड़ा के लिए वंदे भारत, पटना से नई दिल्ली (स्लीपर वर्जन) वंदे भारत, दरभंगा से दिल्ली, स्क्सौल से दिल्ली के लिए एक-एक अमृत भारत ट्रेन का परिचालन होगा। फिलहाल, दिल्ली से दरभंगा वाया सीतामढ़ी होकर अमृत भारत का परिचालन हो रहा है। हालांकि, यह साप्ताहिक है।