पटना से लखनऊ के जरिए अयोध्या तक जाने वाले यात्रियों की लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को इस ट्रेन का पटना जंक्शन से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) तक ट्रायल रन किया गया।
सुबह 10.03 बजे यह ट्रेन पटना जंक्शन से डीडीयू के लिए रवाना हुई। बिना किसी स्टेशन पर रुके हुए यह ट्रेन 12.10 बजे डीडीयू पहुंच गई। डीडीयू तक आने में इसे दो घंटे सात मिनट का समय लगा। हालांकि, इस बीच में तीन जगह काशन पर इस ट्रेन को धीमा करना पड़ा। वहीं वापसी में 13:45 बजे इस ट्रेन को डीडीयू से पटना जंक्शन के लिए रवाना किया गया।
रेलवे सूत्रों के अनुसार पटना से डीडीयू तक ट्रायल पूरी तरह से सफल पाया गया है। जल्द ही ट्रेन का समय सारिणी तय की जाएगी।
वापसी में ट्रेन के पटना जंक्शन आने में काफी समय लगा। जानकारों के अनुसार दानापुर मंडल के सकलडीहा में पहले से ही ट्रैक पर काम करने के लिए ब्लॉक लिया गया था। इस कारण वंदे भारत को लगभग डेढ़ घंटे तक कुछ मिनट स्टेशन पर ही रोककर रखना पड़ा। इसके बाद ट्रेन शाम 5:12 बजे पटना जंक्शन पहुंची।
ट्रायल रन के दौरान ही ट्रेन को देखने के लिए यात्रियों की भीड़ लग गई थी। इस ट्रेन का रंग पटना-रांची और पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के कोचों से अलग है।
इस रैक के ट्रायल के लिए दो टीटीई तैनात किये गये थे. इसके साथ ही विद्युत व कैरेज विभाग के साथ ही अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, पटना से डीडीयू तक ट्रायल पूरी तरह सफल पाया गया. ट्रेन की समय सारिणी जल्द ही तय की जायेगी.