26 दिसंबर 1704, में आज के ही दिन गुरुगोबिंद सिंह के दो साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह को इस्लाम धर्म कबूल न करने पर सरहिंद के नवाब ने दीवार में जिंदा चुनवा दिया था। माता गुजरी को किले की दीवार से गिराकर शहीद कर दिया गया था। आज दीघा विधानसभा क्षेत्र के बलमीचक स्थित रामप्यारे सिंह उत्सव हॉल में वीर बाल दिवस मनाया गया। इसमें भाजपा नेताओं के साथ सिख समुदाय के लोग शामिल हुए। इस दौरान BJP के वरिष्ठ नेता नागेंद्र जी, सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक संजीव चौरसिया, पूर्व विधान पार्षद डॉ. रणबीर नंदन समेत अन्य लोग शामिल हुए। इस दौरान भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया जिन्होंने आज के दिन 26 दिसंबर को गुरुगोविंद सिंह के पुत्रों साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस अखिल भारतीय स्तर पर मनाने का निर्णय किया।