पिछले कई महीनों से चल रही शिक्षा विभाग और राजभवन के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है पिछले दिनों कुलपतियों का वेतन शिक्षा विभाग ने रोक दिया था हालांकि बाद में वेतन चालू कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद दोनों में टकराव और बढ़ गया। शिक्षा विभाग की तरफ से कई पार कुलपतियों और अन्य विश्वविद्यालय कर्मियों की बैठक बुलाई जा चुकी है लेकिन राजभवन से अनुमति नहीं मिलने के कारण वीसी और विश्वविद्यालय कर्मी शिक्षा विभाग की बैठक में शामिल नहीं हो रहे थे। हालांकि आज की बैठक में राजभवन से अनुमति मिलने के बाद भी वीसी और विश्वविद्यालय कर्मियों ने शिक्षा विभाग की बैठक से किनारा कर लिया। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने बैठक स्थगित कर दी।
निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब, ओवैसी की पार्टी AIMIM करेगी समर्थन
बता दें कि पटना के एक होटल में 28-29 मार्च को बैठक बुलाई गई। राजभवन की तरफ से बैठक में शामिल होने के लिए अनुमति भी मिल गई, लेकिन बावजूद इसके कोई भी वीसी इस बैठक में शामिल होने के लिए नहीं पहुंचा। किसी भी वीसी और विश्वविद्यालय कर्मियों के बैठक में शामिल होने के बाद एक बार फिर शिक्षा विभाग ने इस बैठक को स्थगित कर दिया। कहा जा रहा है कि केके पाठक को लेकर वीसी और विश्वविद्यालय कर्मियों में अभी भी गहरी नाराजगी है और यही वजह है कि राजभवन से अनुमित मिलने के बावजूद कोई भी कुलपति और विश्वविद्यालय कर्मी बैठक में नहीं पहुंचे।