बिहार के गया के वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग के साथ उसी गांव के दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी किसी को देने पर आरोपी ने पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
मामले को लेकर पीड़ित छात्र का कहना है कि वह दवा लेने वजीरगंज गई थी वहां से लौटते वक्त गांव के ही दो युवक ने उसे जबरदस्ती बाइक पर बिठाना चाहा, जब मैंने कहा के बहन के घर जा रही हूं तो युवकों ने कहा कि वह उसे छोड़ देगा। जिसके बाद मै उनके साथ बाइक पर बैठ गई। मनैनी पहुंचने के बाद युवकों ने बाइक वापस गया की ओर मोड़ ली और एक घर में जबरन लेकर चले गये। जिसके बाद बंद कमरे में बारी-बारी से दोनों ने मेरे साथ दुष्कर्म किया।रेप करने के बाद दोनों युवकों ने नाबालिग को मोटरसाइकिल पर बैठाकर उसकी दीदी के घर जाने के लिए छोड़कर फरार हो गये. इसके बाद पीड़ित लड़की ने सारी जानकारी अपनी दीदी को दी, उसके परिजन अतरी थाना पहुंचकर आवेदन दिया, घटना स्थल वजीरगंज होने के कारण उसे वजीरगंज थाना भेज दिया गया है। इसके बाद वहां से गया भेजा गया, लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ
लड़की ने बताया कि बदमाशों ने घटना की जानकारी घरवालों को न देने की नसीहत देते हुए छोड़ा, आरोपी ने कहा अगर तुमने किसी को बताया तो तुम्हारे परिवार के सभी सदस्य को जान से मार देंगे। इस दरम्यान विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट भी किया। उसके पिता ने बताया कि दो दिन बाद इसने बहन के यहां से आने के बाद सारी बात घरवालों को बताई, तब हम तीन दिन बाद हिम्मत जुटाकर अतरी थाना मामला दर्ज करने गये, हालांकि मामला दर्ज नहीं किया गया है। एसपी से मिलने के बाद गुरुवार को वजीरगंज थाना में मामला दर्ज किया गया है तथा एएनएमसीएच में मेडिकल करवाया गया और बयान लिया गया। दुष्कर्म का आरोपी अजीत कुमार व उसका साथी प्रमोद कुमार हैं।