बिहार में लगातार भ्रष्ट सरकारी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। भ्रष्ट और घूसखोर सरकारी अधिकारी निगरानी की टीम के रडार पर बने हुए हैं। लेकिन इसके बाद भी भ्रष्टाचार और घूसखोरी के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला बांका जिले से सामने आया है जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक सरकारी कर्मी सैनिक की विधवा से घुस लेते दिख रहा है। जिसने भी इस वीडियो को देखा वो इसे काफी शर्मनाक बता रहा है।
टूटता बाबरी मस्जिद और समतल होती हिंदुत्व की जमीन, जानिए देश के इतिहास में 6 दिसंबर का महत्व
राजस्व कर्मचारी निलंबित
दरअसल सैनिक की विधवा जमीन का म्यूटेशन करने राजस्वकर्मी फिरोज आलम के पास गई थी। राजस्वकर्मी फिरोज आलम जमीन का म्यूटेशन करने के नाम पर महिला से दो लाख रुपये घुस मांग रहा था। मिली जानकारी के अनुसार CISF जवान स्वर्गीय श्यामसुंदर भगत ने दो साल पहले बौन्सी अंचल के कुशियारी मौजा में दो एकड़ 20 डिसमिल जमीन खरीदा था। इसी जमीन का म्यूटेशन कराने जब सैनिक की विधवा गई तो राजस्वकर्मी फिरोज आलम ने उससे घुस की मांग की। घुस लेते हुए राजस्वकर्मी का वीडियो शहीद सैनिक की बेटी ने बना लिया और फिर इस वीडियो को सोशल मीडिया पे अपलोड कर दिया। जिसके बाद देखते-देखते वीडियो वायरल हो गया। पीड़ित महिला ने डीसीएलआर को पुरे मामले की जानकारी दी। डीसीएलआर ने मामले पर लेते हुए राजस्व कर्मचारी फिरोज आलम को निलंबित कर दिया। वही वायरल वीडियो सहित पुरे मामले की जांच का भी आदेश दिया है।