बिहार में RJD और JDU नेताओं की दबंगई के कारनामे आए सामने आते रहते है। नया मामला सहरसा से सामने आया है। जहां JDU विधायक पूरे रौब दिखाते नजर आ रहे है। और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विधायक वीडियो में BDO को यह कहते नजर आ रहे है कि, एक दिन मार लगेगी, तो ठीक हो जायेगा।
सारण शराबकांड: सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, 9 जनवरी को होगी सुनवाई
BDO कार्यालय में नहीं थे मौजूद
दरअसल करीब एक सप्ताह पहले लोगों की समस्या को लेकर विधायक प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान बीडीओ कार्यलय में मौजूद नहीं थे। तब विधायक का गुस्सा फूट पड़ा और वह कहने लगे कि बीडीओ भागा हुआ है, एक दिन मार लगेगी, तो ठीक हो जायेगा। उनकी यह बातें एक वीडियो में रिकॉर्ड हो गई। जो तेजी से वायरल होने लगा। सहरसा जिला अंतर्गत महिषी विधानसभा से JDU कोटे के विधायक गूंजेश्वर साह प्रखंड कार्यालय में बीडीओ जितेंद्र कुमार के खिलाफ फटकार लगते नजर आ रहे थे।
निरीक्षण करने पहुंचे थे विधायक
बता दें कि विधायक गूंजेश्वर साह नवहट्टा प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे। वह प्रखंड में तटबंध के अंदर कोयला और दिबरा के सड़कों के निर्माण को लेकर निरीक्षण करने खंड कार्यालय पहुंचे थे। साथ ही विधायक ने मनरेगा पीओ विनोद कुमार और सीओ अनिल कुमार को इस विषय में निर्देश दिया गया। वही बीडीओ जितेंद्र कुमार, कार्यालय में माजूद ना होने के कारण विधायक उनपर बरस पड़े। वही इस मामले में BDO से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सब की अपनी मानसिकता है, इसके बारे में वह कुछ नहीं कह सकते।
विधायक का बयान
वायरल हो रहे वीडियो पर विधायक गूंजेश्वर साह ने कहा है कि प्रखंड कार्यालय में रोशनी की समस्या है। उन्होंने बताया कि वह सीओ के साथ मीटिंग कर प्रखंड में घूम रहे थे। तभी उन्हें रोशनी की कमी नजर आई। जिसके कारण वह फटकार लाना शुरू कर दिए।