पटना: बिहार में घूसखोरी की जड़ें इतनी गहरी हो चुकी हैं कि विजिलेंस की टीम के लगातार प्रयासों के बावजूद भ्रष्टाचारियों का मन नहीं बदल रहा है। इस बार बिजली विभाग का एक कर्मचारी घूस लेते हुए विजिलेंस के हत्थे चढ़ा है। पीड़ित ने पहले ही विजिलेंस को जानकारी दे दी थी, जिसके बाद पूरी कार्यवाही की गई और आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा गया।
नीतीश कुमार की प्रगति नहीं, दुर्गति यात्रा है… कैमूर में बोले तेजस्वी यादव
जानकारी के अनुसार, सचिवालय स्थित बिजली विभाग के पेसू (PESU) कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी अखिलेश कुमार पर घूस लेने का आरोप था। पीड़ित ने बताया कि अखिलेश ने उसे एक कार्य के बदले 90 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। घूस की राशि को तीन किस्तों में देने की बात कही गई थी, और पहले 30 हजार रुपये एडवांस में देने के लिए कहा गया था।
पीड़ित ने इसकी सूचना पहले ही विजिलेंस को दे दी थी। जैसे ही पीड़ित 30 हजार रुपये देने के लिए पेसू कार्यालय पहुंचा, विजिलेंस की टीम पहले से वहां मौजूद थी। टीम ने आरोपी को रंगेहाथ घूस लेते हुए दबोच लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर विजिलेंस के दफ्तर लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
अखिलेश कुमार पेसू पटना का COS (Chief Operating Staff) था और वह बिजली विभाग में काम करने के बावजूद अपनी नियमित सैलरी के बावजूद रिश्वत लेने में संलिप्त था। विजिलेंस की टीम ने उसकी पहली किस्त की रकम, 30 हजार रुपये को जब्त कर लिया है। अब विजिलेंस आगे की कार्रवाई में जुटी है।